Jamtara : जिले में सड़क हादसों के कारण मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे, नाला-आसनसोल रोड, कुंडहित -दुमका, जामताड़ा-करमाटांड़-लहरजोरी, वीरगांव-श्यामपुर व कुल्टी-मिहिजाम-जामताड़ा भाया पोखरिया एनएच-419 समेत अन्य सड़क हादसों में पिछले 10 माह में जिले के अलग-अलग स्थानों पर अबतक 60 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 47 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सड़क दुर्घटना में हताहत होने वाले लोग अधिकतर 18 से 45 वर्ष की आयु के हैं. सीमित समय में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की अकाल मौत समाज और परिवार को विपत्ति की खाई में धकेल रही है. बढ़ती दुर्घटनाओं की वजह सड़क पर बने गड्ढे, तीखा मोड़, बिना हेलमेट के दोपहिया की सवारी व वाहन चालकों की कोताही सामने आ रही है. किस माह सड़क दुर्घटना में कितने लोगों ने गंवाई जान: महीना मौत की संख्या जनवरी 11 फरवरी 03 मार्च 06 अप्रैल 06 मई 04 जून 02 जुलाई 11 अगस्त 06 सितंबर 05 हालांकि जिले में सड़क सुरक्षा समिति का गठन हुआ है, जो सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करती है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए काम करती है. बावजूद दुर्घटना में कमी नहीं आ रही है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/opd-of-eye-and-skin-diseases-in-jamtara-sadar-hospital-next-month/">जामताड़ा
सदर अस्पताल में नेत्र व चर्म रोग की ओपीडी अगले माह [wpse_comments_template]
जामताड़ा में सड़क दुर्घटनाएं बन रही मौत का पैगाम

Leave a Comment