Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक एडीजी अभियान की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई. बैठक में जिलों के एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी शामिल हुए. बैठक के दौरान यह बात सामने आयी कि राज्य के रांची गुमला, खूंटी, चाईबासा, जमशेदपूर, गढ़वा, रामगढ, पाकुड़, जामताड़ा और चतरा में सड़क दुर्घटना की घटनाओं की वृद्धि हुई है.
संबंधित जिलों के एसपी के साथ चर्चा की गयी.
इसे लेकर संबंधित जिलों के एसपी के साथ चर्चा की गयी. एसपी, एसएसपी से कहा गया कि नशे में वाहन चलाना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैं. इस पर लगाम लगाई जाये. बैठक में एडीजी अभियान ने जिलावार सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की.