Search

पलामू जोन में सड़क हादसों पर लगेगी लगाम, सभी थानों को मिलेंगे स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर

Ranchi :  झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही है. इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. खासकर पलामू प्रमंडल में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी गयी है. इसे देखते हुए पलामू, लातेहार और गढ़वा जिलों के सभी पुलिस थानों को स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराये जायेंगे. यह निर्णय गुरुवार को पलामू जोन के आईजी सुनील भास्कर द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर की गयी समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया. आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत पलामू, गढ़वा और लातेहार के हर थाना को दो-दो ब्रेथ एनालाइजर दिये जायेंगे. साथ ही स्पीड गन भी उपलब्ध कराई जायेगी, ताकि तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके. बैठक में तीनों जिलों के पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए. पलामू जोनल आईजी ने दिये कई दिशा निर्देश :
  1. - सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क सुरक्षा उपकरण जैसे रोलिंग बैरियर, ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड गन, रम्बल स्ट्रीप्स आदि को सीएसआर फंड से उपलब्ध कराने के लिए अग्रतर कार्रवाई करें.
  2. - जिले के शहरी इलाकों में तैनात सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब सफेद शर्ट और नीली पैंट पहनकर ड्यूटी करेंगे. रात की ड्यूटी के समय वे रिफ्लेक्टर जैकेट भी पहनेंगे.
  3. - सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में ब्लैक स्पॉट की पहचान करेंगे और वहां सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. इसके साथ ही एमवी एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) के तहत सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे.
  4. - पुलिसकर्मी और अधिकारी वाहन जांच (चेकिंग) के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे.
  5. - लापरवाही से वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द या निलंबित करने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
  6. - सड़क सुरक्षा और वाहन चेकिंग में लगे सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को आम लोगों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाये रखने के लिए उचित ब्रीफिंग करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp