Medininagar: विश्रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी(सपा) उम्मीदवार अंजू सिंह ने कहा कि विधायक बनने पर वह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क और नहर का जाल बिछाने का कार्य करेंगी. कहा कि पलामू की लाइफलाइन नदी कोयल है. इसके अलावा अन्य छोटी नदियां इसके सहायक नदी हैं. इसके बावजूद सिंचाई के लिए यहां के लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. क्षेत्र की सड़क भी ऐसे है कि लोगों को हिचकोले खाते सफर करना पड़ता है. विशेष समस्या तो मरीज या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में होती है. मरीज व गर्भवती को जान जाने का खतरा बरकरार रहता है. इस क्षेत्र के विधायक को इस ओर कभी ध्यान नहीं गया.
अंजू ने कहा कि नेता वोट के लिए सिर्फ दौड़ लगाते हैं. चुनाव के बाद पांच सालों तक एक बार भी जनता का ख्याल नहीं आता. ऐसे विकास विरोधी बार-बार के विधायक को इस विधानसभा चुनाव में जनता ने नकार दिया है. 13 नवंबर को होने वाले मतदान में जनता उन्हें सबक सिखायेगी. अंजू सिंह के साथ लोगों का जनसमर्थन है. वह विधायक बनकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करेंगी. नहर एवं छोटे-छोटे चेकडैम बनाकर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाएंगी. खेतों में सिंचाई का पर्याप्त साधन होने से हरियाली आयेगी. अनाज का उत्पादन अधिक होगा. इससे किसान मजबूत होंगे. घर में अन्न होगा तो आनंद होगा.
कहा कि नये सड़क का निर्माण एवं पुरानी सड़कों को दुरूस्त किया जायेगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कोई कठिनाई नहीं हो। क्षेत्र में विकास किया जायेगा. अंजू सिंह ने बरडीहा एवं कांड़ी प्रखंड क्षेत्र के पिपरडीह, भरतपहाड़ी, गोसांग, खुटरिया, बेलोपति, लमारी, गरर्दाहा, लमारी खुर्द आदि विभिन्न गांव-पंचायत एवं टोले-मुहल्लो में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदान दिवस 13 नवंबर 2024 को साइकिल छाप पर ईवीएम का बटन दबाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में अंजू सिंह के साथ सपा नेता-कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रसेन्द्र प्रताप सिंह, बीडीसी अभिनंदन शर्मा, आकाश गुप्ता, बटेश्वर सिंह, दिकू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी महाविकास अघाड़ी पर बरसे, कहा, एमवीए की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक हैं, महिलाओं को गाली दी जा रही है
Leave a Reply