Bokaro : बीएसएल प्रबंधन ने नया मोड़ से सीईजेड ब्रीज, दुग्गल गेट, मनसा सिंह गेट होते हुए एसडब्लूएस स्टेशन तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस वजह से यह रास्ता 18 दिसंबर से दो दिनों तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके बाद स्टील प्लांट के गेट से तालाब तक आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलेगा. इस अवधि में भी सड़क पूरी तरह बंद रहेगी. ट्रैफिक व गाड़ियों के परिचालन को देखते हुए आवागमन स्टील गेट के सामने से तालाब छोर होते हुए बाइपास रोड से डायवर्ट किया गया है. निर्गत आदेश के बाद आवागमन बाधित कर दिया गया है. इसके लिए बीएसएल ने आदेश जारी किया है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-74000-students-have-not-yet-opened-accounts/">बोकारो
: 74 हजार छात्र-छात्राओं की अब तक नहीं खुले खाते [wpse_comments_template]
दो दिनों तक स्टील गेट से दुग्गल गेट तक रास्ता बंद

Leave a Comment