Search

रांची में फ्लाइओवर सहित 2000 करोड़ का चल रहा सड़क निर्माण कार्य, एक भी पूरा नहीं

Ranchi: राजधानी रांची में फ्लाइओवर, आरओबी, सड़कों का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण के साथ राइडिंग क्वॉलिटी में सुधार को लेकर 2152.42 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें अब तक 1168.56 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. कुल रांची के 23 प्रोजेक्ट में से एक का भी काम पूरा नहीं हो पाया है. इसमें सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर भी शामिल है. इस प्रोजेक्ट का 93 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 337.50 करोड़ रुपए है.
इन सड़कों का 90 फीसदी से अधिक का काम पूरा
रांची रेलवे स्टेशन एप्रोच सड़क जिसकी लंबाई 2.57 किलोमीटर है. इसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 72.31 करोड़ रुपए का है. इसका काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है. बिरसा चौक-गोलचक्कर, धुर्वा सड़क जिसकी लंबाई 4.10 किलोमीटर है. प्रोजेक्ट कॉस्ट 47.33 करोड़ है. इसका 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है. बिरसा चौक से तुपुदाना सड़क की लंबाई 7.56 किलोमीटर है. प्रोजेक्ट कॉस्ट 13.93 किलोमीटर है. इसका काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है.
सड़क का नाम लंबाई (किमी) लागत (₹ करोड़) पूरा हुआ कार्य (%)
रांची रेलवे स्टेशन एप्रोच सड़क 2.57 72.31 90
सिरमटोली मेकन फ्लाइओवर 2.34 337.50 93
नेवरी-कांटाटोली 15.21 129.16 68
बिरसा चौक-गोलचक्कर, धुर्वा 4.10 47.33 98
बरियातू-बोड़या रोड 3.75 111.35 17
हुंडरू-हेथू-चंदाघासी 6.95 280.60 18
पंडरा-कांके रोड 5.55 253.83 5
लोहरदगा मेन रोड भाया घाघरा 7.62 17.94 72
रांची-गुमला रोड (आरओबी) 0.46 26.76 30
अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ 5.30 197.28 0
दुर्गा सोरेन चौक से रामपुर 8.86 65.60 0
सेंट्रल यूनिवर्सिटी एप्रोच रोड 1.78 53.44 25
बहुबाजार पटेल चौक कनेक्टिंग 1.25 213.35 0
एप्रोच रोड राजस्व पर्षद 0.19 0.4592 (लाख) 60
रांची स्टेशन-केतारी बागान 0.93 44.80 0
खेलगांव से नामकुम 6.28 158.63 0
डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल 1.88 102.68 0
कांके बाजार से ब्लॉक चौक 3.90 3.15 0
डिबडीह आरओबी -- 7.72 0
ओरमांझी-सिकिदिरी (राइडिंग क्वालिटी) 2.50 156.59 30
कांके-ब्लॉक चौक (राइडिंग क्वालिटी) 1.32 1.08 40
बिरसा चौक से तुपुदाना 7.56 13.93 90
इटकी मोड़ से ब्रांबे रोड (राइडिंग क्वालिटी) 16.35 11.84 0
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp