Search

पश्चिम सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क जर्जर, पत्राचार के बाद भी नहीं होती सुनवाई

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान हैं. लगातार पत्राचार के बावजूद भी ग्रामीण सड़कों का विकास नहीं हो रहा है. हालांकि जिला परिषद के फंड से कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण हो चुका है. लेकिन उसकी अवधि सिर्फ दो से तीन साल ही होती है. सदर प्रखंड के कुरसी पंचायत, तुईबीर पंचायत, टोंटो पंचायत समेत लगभग 10 पंचायत के कई गांव में सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है. खूंटपानी प्रखंड के भी कई गांव ऐसे हैं जहां सड़क नहीं है. बारिश के दिनों में गांव के अंदर पानी भर जाता है. जिसके कारण काफी परेशानी होती है. वहीं, चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो-डुकरी-गूंजा मुख्य मार्ग का हाल पूरी तरह से बेहाल है. टोकलो में प्रत्येक सप्ताह बड़े स्तर पर हाट लगता है. उसी के पास से उक्त सड़क गुजरती है. लेकिन सड़क इतनी जर्जर हो गयी है कि वहां से अवागमन बेहद मुश्किल है. मुख्य मार्ग होने के कारण वहां से लोगों का आना मजबूरी है. उस मार्ग से लगभग 20 से अधिक गांव के लगभग 10 हजार से अधिक लोगों का रोजाना आवागमन होता है. लेकिन इसका विकास नहीं हुआ है. भरनिया मुखिया ने कई बार इसको लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक किसी तरह की पहल नहीं की गई है. बारिश के दिनों में सड़क से आवागमन पूरी तरह बाधित रहती है. लोग मजबूरन खेतों के रास्ते आवागमन करते हैं. वहीं मझगांव प्रखंड के अधिकारी पंचायत के अधिकारी गांव से ओड़िशा सीमा तक मुख्य सड़क चार किमी पूरी तरह से जर्जर है. इसी पंचायत के अंबाईमर्चा के कुजाकुटू चौक से रोटीबासंग गांव तक तीन किमी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. वहीं देलगापड़ा से ढोसाई गांव तक सड़क ही नहीं है. यह चार किमी का रास्ता है. लगातार जनप्रतिनिधियों से निर्माण कराने की मांग की जाती है लेकिन निर्माण नहीं होता है. [caption id="attachment_181834" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/raasta1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> टोकलो-डुकरी-गूंजा मुख्य मार्ग की ग्रामीणों ने श्रमदान कर मरम्मत की.[/caption]

मजबूर होकर ग्रामीण कर रहे श्रमदान

लगातार शासन प्रशासन से सड़क निर्माण को लेकर आग्रह करने के बावजूद भी सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है तो ग्रामीण स्वयं ही श्रमदान कर सड़क निर्माण करने में जुट गये. जिले के हर क्षेत्र में ग्रामीण खुद श्रमदान कर सड़क बना रहे हैं. ऐसे में गांव का विकास होना संभव नहीं है. सड़क ही विकास का माध्यम होता है. चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो-डुकरी-गूंजा मुख्य मार्ग को श्रमदान कर ग्रामीणों ने मरम्मत की. हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरी शंकर महतो के नेतृत्व में उक्त सड़क का श्रमदान किया गया. टोकलो से गूंजा जाने वाले मुख्य मार्ग पर बरसात के कारण बने बड़े-बड़े गड्ढों को स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर सड़क मरम्मत की. यह सड़क भरनिया पंचायत एवं नलिता पंचायत को जोड़ने वाले मुख्य सड़क में से एक है. सड़क दर्जनों गांव को जोड़ती भी है. श्रमदान में गूंजा, डुकरी, कुरमुंडा टोकलो, साईंतोपा, भरनिया गांव के लोगों का सराहनीय योगदान रहा. इस दौरान मुख्य विजय सिंह सामड, मुंगालाल सरदार, सोनाराम गोप, मनोज कुमार महतो, बसंत महतो, राजेश लोहार, दिलीप मुखी, सनातन गिलुवा, गुलाब सिंह कुम्हार आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp