Search

बोकारो में राष्ट्रीय खेल दिवस पर रोड रेस का आयोजन, सम्मानित किये गये खिलाड़ी

Bermo  :   राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के अवसर पर बोकारो थर्मल लायंस क्लब द्वारा रोड रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता 16 से 20 वर्ष से ऊपर के युवा खिलाड़ियों के बीच दो किमी की दौड़ आयोजित की गयी. जबकि इसी आयु वर्ग की लड़कियों के बीच एक किमी की दौड़ का आयोजन किया गया. युवा वर्ग की प्रतियोगिता में विवेक पाल प्रथम स्थान,  मुकेश कुमार महतो दूसरे एवं सोनू सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों की प्रतिस्पर्धा में  प्रथम स्थान पर खुशबू बराईक, दूसरे स्थान पर फूलकुमारी एवं तीसरे स्थान पर प्रिया कुमारी रहीं, वहीं 16 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर दीपक टोप्पो, दूसरे स्थान पर बिष्णु कुमार महतो एवं तीसरे स्थान पर उपेंद्र उरांव रहें, जबकि 16 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अनीशा कुमारी, दूसरे स्थान पर अदिति कुमारी एवं तीसरे पर निशा कुमारी रहीं. लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश ठक्कर, सचिव इंद्रजीत सिंह, लायंस जोगेंद्र गिरी, यूके नायर, बी लक्ष्मैय, भुनेश्वर प्रसाद साव, एनपी सिन्हा, विनोद भाटिया, एसडी सिंह, सुनील यादव, सुशील सिंह एवं मनोज कुमार आदि पदाधिकारियों ने विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. निशांत गोल्डी, सुभम पाहन एवं प्रिया कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिये गये. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में गौतम चंद्र पॉल, जैनुल कुरैशी, आशु भाटिया, रीना कुमारी, मोनिका कर्मकार, मुकेश कुमार, बिपिन कुमार, आकाश कुमार, घनश्याम महतो, अमन कुमार, अमित कुमार, नौशाद अली, दीपक कुमार, रवि हेमरॉम एवं फ्लोरेंस बारला आदि की भूमिका सराहनीय रही. इसे भी पढे़ं -नेशनल">https://lagatar.in/cyclothon-organized-at-chakradharpur-on-national-sports-day-drm-flagged-off-at-the-station/">नेशनल

स्पोर्ट्स डे पर चक्रधरपुर में साइक्लोथॉन आयोजित, स्टेशन पर डीआरएम ने झंडा दिखा किया रवाना

फ्लोरेंस बारला को भी किया गया सम्मानित

इस मौके पर 2019 यूरोएसिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप (कजाकिस्तान) के 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता फ्लोरेंस बारला को भी किया गया सम्मानित. विजेता फ्लोरेंस बारला को  एमजेएफ लायंस जोगेन्द्र गिरी ने कप देकर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया, वहीं वर्ष 2020 में गोवहाटी में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 60 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता दीपक टोपो को भी कप देकर सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp