राणे प्रकरण : डैमेज कंट्रोल की कवायद में शिवसेना, संजय राउत ने कहा, भाजपा के साथ हमारा हिंदुत्व वाला रिश्ता
साल 2020 की तुलना में 2021 में सड़क लूट की घटनाएं में हुई बढ़ोतरी
साल 2020 में जनवरी में 57, फरवरी में 54, मार्च में 49, अप्रैल में 13, मई में 35, जून में 49 लूट की घटनाएं हुई है, जबकि साल 2021 में जनवरी में 60, फरवरी में 59, मार्च में 53, अप्रैल में 54, मई में 47, और जून में 51 लूट की घटनाएं हुई है. इसे भी पढ़ें -सोशल">https://lagatar.in/priyanka-chopras-photo-viral-on-social-media-blood-is-flowing-from-her-head/143560/">सोशलमीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की फोटो वायरल, सर से बह रहा खून
हाल के महीने में हुई सड़क लूट की घटनाएं
4 अगस्त : गिरिडीह - देवघर सड़क मार्ग पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली मोड़ के निकट देर रात करीब दो बजे हथियारबंद अपराधियों ने तीन वाहनों से नगदी व जेवरात समेत करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली थी. 22 जून : हजारीबाग जिले के बरही स्थित एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे नमोकार ट्रेडर्स के एक कर्मी से अपराधियों ने सात लाख रुपये लूट लिए थे. 26 मार्च : रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू रोड अपराधियों ने एक जेवर व्यवसायी से 20 लाख रुपये के सोना लूट लिया था. बाद में सभी अपराधी पकड़े गए थे. 19 मार्च : झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित जैंतगढ़ में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मियों से अपराधियों ने बंदूक के बल पर 15 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-body-found-hanging-from-pillar-of-jumar-bridge-police-engaged-in-investigation/143544/">रांची: जुमार पुल के पिलर से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी [wpse_comments_template]
Leave a Comment