Simdega: लुकबिहार और कोचेड़ेगा में विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव के आदेशानुसार सिमडेगा जिला अंतर्गत राज्यकृत उत्क्रमित मध्य विधालय लुकिबहार, RC मध्य विधालय कोचेड़ेगा और GEL उच्च विद्यालय कोचेड़ेगा में सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान काफी संख्या में विद्यालय के छात्र और शिक्षकगण मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान IT सहायक ने छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन और इमरजेंसी सेवा की जानकारी दी. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि प्रति वर्ष देश में और राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इससे काफी लोगों की मौत हो जाती है. इसे भी पढ़ें– गुलाम">https://lagatar.in/ghulam-nabi-azad-will-return-to-jammu-and-kashmir-will-form-his-own-party-announcement-after-resignation-from-congress/">गुलाम
नबी आजाद जम्मू कश्मीर लौटेंगे, अपनी पार्टी बनायेंगे, कांग्रेस से इस्तीफे के बाद की घोषणा, भाजपा में नहीं जा रहे उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें. अपने घर परिवार के सदस्यों और मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें. कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है. सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है. इससे परिवार को बहुत क्षति पहुंचती है. इसे लेकर छात्रों को बताया गया कि अगर कोई सड़क हादसे का शिकार हो जाता है तो उसे अस्पताल पाहुचाएं या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर तुरंत सहायता करें. इसे भी पढ़ें– BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIG
BREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा, कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार [wpse_comments_template]
सिमडेगा: विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Comment