नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती पर निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार की अगुवाई में एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों ने गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई. इस अवसर पर एनसीसी के कैडेटों ने यातायात विभाग और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली, जो कचहरी चौक, यातायात कंट्रोल विभाग होते हुए मोराबादी मैदान पहुंची. यहां बापू वाटिका की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद रैली पुनः मारवाड़ी महाविद्यालय वापस लौटी.यहां पर कैडेटों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को याद किया. इस दौरान प्रोफेसर इंचार्ज ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस आजाद हिन्द फौज के संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. उनका विचार प्रबल था और कैडेटों को उनकी जीवन संघर्ष से सीखने की आवश्यकता है. हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, ताकि हम राष्ट्र निर्माण में सही और पूर्ण रूप से भागीदार बन सकें. एनएसएस के पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के दिए गए आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है, ताकि हम अपने अभिभावक और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन कर सकें.सहायक प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी महतो ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस देश के सच्चे स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके त्याग और योगदान के कारण ही रवींद्रनाथ टैगोर ने उन्हें `नेताजी` की उपाधि दी थी. उन्होंने अंग्रेज़ों से लोहा लेने के लिए अपनी सेना बनाई. उनके त्याग को हमेशा याद किया जाना चाहिए. नेताजी ने कभी पद की आकांक्षा नहीं की और निस्वार्थ भाव से देश की आज़ादी के लिए कार्य किया.मौके पर सीनियर ऑफिसर नीतू मांझी, अंडर ऑफिसर रोशनलाल, अंडर ऑफिसर गायत्री कुमारी, अंडर ऑफिसर नैतिक सिंह, रवि विश्वकर्मा, सोनू कुमार, सरोज कुमार साहू, त्रिदेव, आयुष, अमित समेत अन्य लोग भी शामिल थे.
Leave a Comment