Dhanbad : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को सामाजिक संस्था मैं हूं धनबाद व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. संस्था के सदस्यों ने वाहनों वाहनों पर रेडियम स्टिकर लगाकर चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. अभियान का मुख्य उद्देश्य रात में सड़कों पर वाहनों की दृश्यता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है. संस्था की संस्थापक पूजा रत्नाकर ने जिला प्रशासन से शहर की सड़कों की रोड ऑडिट कराने की मांग की. ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके.
 उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की, बल्कि सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि रेडियम स्टिकर अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि छोटी-छोटी सावधानियां भी बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकती हैं. यदि वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाई जाए और सड़क ढांचे की खामियों को दूर किया जाए, तो दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है. अभियान में मैं हूं धनबाद संस्था के सदस्यों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए और लोगों को यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment