सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. कोडरमा में बगैर हेलमेट दोपहिया चालकों को हेलमेट वितरित किया गया. उधर पलामू में रन फॉर सेफ्टी दौड़ का आयोजन हुआ. इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक किया.
अफसरों के साथ स्कूली बच्चों ने लगायी दौड़
डालटनगंज">https://en.wikipedia.org/wiki/Medininagar">डालटनगंजके छह मुहान चौक से लेकर पुलिस लाइन तक जिला प्रशासन के अधिकारी और पदाधिकारी के साथ साथ स्कूली बच्चों ने दौड़ लगायी. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. इसके बाद पुलिस स्टेडियम में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ ली गयी. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-has-proud-of-indira-and-rajiv-gandhis-sacrifice-said-modi-ji-sells-dreams-people-are-angry/26804/">राहुल
को इंदिरा व राजीव गांधी के बलिदान पर गर्व, कहा, मोदी जी बेचते हैं सपने, लोगों में गुस्सा है
तिलैया में शार्ट फिल्म दिखाई, हेलमेट बांटे
कोडरमा">https://koderma.nic.in/">कोडरमामें जागरूकता अभियान के तहक लोगों को लघु फिल्म दिखाई गयी. साथ ही बगैर हेलमेट दोपहिया चलानेवालों को हेलमेट दिया गया. इसका आयोजन सड़क सुरक्षा समिति कोडरमा और सामंतो होंडा शोरूम ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीटीओ भागीरथ प्रसाद थे. शोरूम संचालक आनंद सामंतो और तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह भी इसमें शामिल हुए. उपायुक्त ने रवाना की रैली, देखें वीडियो-

Leave a Comment