Search

1.26 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, झामुमो टीम रंका ने पूजा कर शुरू कराया काम

Garhwa : गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के खपरो पंचायत के सोनदाग मुख्य मार्ग के करमाही तीन मुहान चौक से सनपुरवा मंदिर तक 1.5 किलोमीटर का पीसीसी">https://lagatar.in/sand-shortage-listen-government-till-three-months-ago-reza-used-to-work-now-extinguishing-the-stomach-fire-by-choosing-garbage/">पीसीसी

पथ निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई. एक करोड़ 26 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क को प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार झामुमो टीम रंका ने इस रोड में पूजा-पाठ कर एवं नारियल फोड़कर काम को शुरू कराया गया. इस मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अहमद अली, उपाध्यक्ष कार्तिक पांडेय, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी, प्रखंड सचिव पप्पू यादव, उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद सोनी, पंचायत अध्यक्ष संतोष ठाकुर, युवा पंचायत अध्यक्ष महेंद्र तुरिया, श्याम सुंदर यादव, मुन्ना सिंह, आशीष सिंह, सुरेंद्र राम, अलीम खलीफा मौके पर मौजूद रहे. इस रोड से लाभान्वित होने वाले लोगों ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का आभार व्यक्त किया है. आभार व्यक्त करने वालों में सत्यनारायण यादव, बैजनाथ साव, मनोज यादव, श्याम बिहारी साव, जयनन्दन यादव, मुन्द्रिका यादव, राम प्रसाद साव, विश्वनाथ यादव, नादिर अंसारी, अजय यादव, सुमन यादव आदि शामिल रहे. इसे भी पढ़ें : बालू">https://lagatar.in/sand-shortage-listen-government-till-three-months-ago-reza-used-to-work-now-extinguishing-the-stomach-fire-by-choosing-garbage/">बालू

किल्लत-सुनो सरकार : तीन माह पहले तक रेजा का करते थे काम, अब कचरा चुनकर बुझा रहे पेट की आग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp