Search

नामकुम में सड़क चौड़ीकरण, 11 लोगों की 5 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

  • करकट्टा नदी से दसमाइल तक 9.244 किलोमीटर सड़क का होगा पुर्ननिर्माण
Ranchi : नामकुम अंचल में करकट्टा नदी से दसमाइल तक 9.244 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण कराया जाएगा. इसको लेकर वेबगाई, किसकी, तुपुदाना, गुंडू करकट्टा और सिरी गांव के 11 लोगों की कुल 5.802 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भू-अर्जन विभाग द्वारा किया जायेगा. रांची जिला भू अर्जन ऑफिस द्वारा इसके लिए आदेश जारी किया गया है. कहा गया है कि इसको लेकर किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो 60 दिनों के अंदर भू अर्जन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

5.802 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा 

जारी आदेश में कहा गया है कि इस परियोजना के लिए 5.802 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. अहलादत अहीर, कंदरू पाहन, घासी मानकी, नगना उरांव, बड़का होनगा, डेडो पाहन, घिरजा मुंडा, पहनु अहीर, पोटेआ उरांव, विजला उरांव, बुधु की जमीन ली जायेगी. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-inspected-evm-warehouse-morhabadi-2/">रांची

डीसी ने मोरहाबादी में ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा का लिया जायजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp