Search

खरसावां के पदमपुर चौक से कुचाई के गालूडीह चौक तक सड़क का होगा जीर्णोद्धार

Saraikela/Kharsawan : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की ओर से खरसावां के पदमपुर चौक से रेगाडीह होते हुए कुचाई के गालूडीह चौक तक सड़क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. 9.275 किमी लंबी सड़क के जीर्णोद्धार के लिए तीन करोड़ 74 लाख 80 हजार दो सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. राज्य संपोषित योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की ओर से न्यूनतम आवश्यक कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस सड़क जीर्णोद्धार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
जल्द ही निविदा की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी. सड़क के बन जाने से करीब एक दर्जन गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. खरसावां के पदमपुर चौक से रेगाडीह होते हुए कुचाई के गालुडीह चौक तक जाने वाली सड़क करीब 15 साल पहले बनी थी. वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp