Search

'Roadies' फेम प्रिंस नरूला हुए गिरफ्तार,जानें वायरल वीडिया का सच

Lagatar desk : ‘रोडीज’ फेम प्रिंस नरूला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है.वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि दिल्ली के मस्जिद विवाद के चलते प्रिंस नरूला को गिरफ्तार किया गया है.हालांकि अब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ चुकी है.

 

 

कहां से आया वायरल वीडियो?


यह वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट IndianLast24Hr से शेयर किया गया था. पोस्ट में दावा किया गया कि प्रिंस नरूला ने दिल्ली में मस्जिद टूटने को लेकर अफवाह फैलाकर दंगे भड़काने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. यह वीडियो कुछ ही समय में Reddit और X (पूर्व में ट्विटर) पर तेज़ी से वायरल हो गया.

 

जांच में सामने आई सच्चाई


वायरल दावे की जांच करने पर यह साफ़ हो गया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किए गए फैक्ट-चेक में X के AI असिस्टेंट Grok ने स्पष्ट किया कि जनवरी 2026 में प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी से जुड़ी कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट मौजूद नहीं है.जांच में यह भी सामने आया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. दिल्ली मस्जिद विवाद और प्रिंस नरूला के बीच किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं पाया गया.

 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल


हालांकि यह खबर पूरी तरह फर्जी निकली, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इसे लेकर ज़बरदस्त बहस छिड़ गई. जहां एक ओर फैंस इस झूठी खबर से हैरान और परेशान नज़र आए, वहीं दूसरी ओर ट्रोल्स ने प्रिंस नरूला को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

 

दिल्ली मस्जिद विवाद से कोई लेना-देना नहीं


गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान अफवाहों के चलते हिंसा हुई थी, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हुए और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. हालांकि, इस घटना का प्रिंस नरूला से कोई लेना-देना नहीं है.

 

प्रिंस नरूला ने दिया अपना बयान


इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रिंस नरूला ने ‘टेली चक्कर’ से बातचीत में साफ़ किया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो दरअसल एक ब्रांड शूट का हिस्सा है, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp