एयर शो के बाद सड़कों पर लगा जाम, घंटों से फंसे हैं लोग, स्कूली बच्चे धूप से परेशान

Ranchi : नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने आसमान में शानदार करतब दिखाये. इस दौरान रांची वासियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस एयर शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनमें स्कूली बच्चे, युवा, परिवार सहित रिटायर्ड और मौजूदा सैन्यकर्मी भी शामिल थे. लेकिन कार्यक्रम के समापन के बाद जश्न का ये माहौल भारी परेशानी में बदल गया. बड़ी संख्या में वाहनों के एक साथ निकलने से सड़कों पर करीब 1 से 1.5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. लोगों को पार्किंग से मुख्य सड़क तक मात्र 100 मीटर की दूरी तय करने में भी एक घंटे लग रहा है. स्कूल बस भी जाम भी फंसे हैं. ऐसे में कड़ी धूप में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस और ट्रैफिक विभाग की ओर से जाम हटाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन भीड़ की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है.
Leave a Comment