गुवा नगरी में सड़क किनारे फैले कचरे ने लोगों का जीना किया मुहाल

Kiriburu : सेल की गुवा नगरी की मुख्य सड़कों के किनारे जहां-तहां निरंतर डम्प किए जा रहे कचरे से फैलने वाली गंदगी और बदबू से शहरवासी व आम नागरिक परेशान हैं. इसके अलावा गुवा की कारो कुंज कॉलोनी की ड्रेनेज और सिवरेज लाईन खराब होने से चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. कारो कुंज के लोगों ने बताया की सेल प्रबंधन, मजदूर व राजनीतिक संगठन के नेता आदि स्वच्छता अभियान के दौरान हाथों में झाडू़ पकड़ साफ-सफाई करने का ढोंग रच और मिडिया में फोटो खिंचा वाहवाही लूटकर चले जाते हैं लेकिन उसके बाद वह उक्त सच्चाई को कभी नहीं देखते और जानने के बाद भी समाधान का प्रयास नहीं करते. जहां-तहां फंेके जा रहे कचरों व फैलाई जा रही गंदगी से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. इससे तरह-तरह की बीमारियों को न सिर्फ आमंत्रित किया जा रहा है बल्कि सड़क किनारे फेंके गये कचरे से वन व पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है. सेल गुवा प्रबंधन सफाई अभियान अवश्य चलाता है लेकिन कई क्षेत्रों को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है. गुवावासियों ने सेल प्रबंधन व वन विभाग से आग्रह किया है कि वह इन कचरों को हटवाकर शहर व सड़कों को स्वच्छ बनाये. [wpse_comments_template]
Leave a Comment