alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-former-chief-minister-mehbooba-mufti-under-house-arrest-till-further-orders-center-was-accused-of-big/">जम्मू-कश्मीर
: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अगले आदेश तक हाउस अरेस्ट, केंद्र पर लगाया था बड़ा आरोप
20 लाख रुपये के कीमती सामान लेकर निकल गए अपराधी
गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय के बगल में कारोबारी उत्तम गुप्ता का घर है. बुधवार की रात करीब एक बजे आठ की संख्या में अपराधी उत्तम के घर में घूस गए. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. अपराधी नकदी की तलाश में गये थे. अपराधियों ने नकदी के लिए कारोबारी उत्तम गुप्ता के साथ मारपीट की. पिता के बचाव में जब बेटा आया तो अपराधियों ने उसे भी मारकर जख्मी कर दिया.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -अमेरिका-जापान">https://lagatar.in/after-america-japan-record-breaking-inflation-in-england-inflation-rate-reached-the-highest-level-of-a-decade/">अमेरिका-जापान
के बाद अब इंग्लैंड में भी रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा इंफ्लेशन रेट
सुबह तीन बजे तक अपराधियों ने मचाया उत्पात
अपराधियों ने सुबह तीन बजे तक घर में उत्पात मचाया. परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और एक-एक चीज की तलाशी ली. नकदी समेत करीब 20 लाख रुपये के कीमती सामान लेकर निकल गए. अपराधियों के जाने के बाद डरा-सहमा व्यवसायी परिवार ने गिरिडीह पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें -मुंगेर">https://lagatar.in/munger-firing-between-two-groups-in-mutual-dispute-five-people-got-shot-1-died/">मुंगेर: आपसी विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी, पांच लोगों को लगी गोली, 1 की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment