Ramgarh : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जीसी ज्वेलर्स में डकैती की घटना हुई है. पांच नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर रविवार को डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना रामगढ़ थाना से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर हुई है.
डकैती के दौरान अपराधियों ने जमकर आतंक मचाया और दो राउंड फायरिंग भी की. इस हमले में दुकान मालिक आशीष कुमार घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों ने दुकान से करीब तीन लाख रुपये नकद और एक सोने के कंगन लूट लिए.
जैसे ही लोगों ने शोर सुना, वे घटनास्थल पर जमा होने लगे, जिससे अपराधी हड़बड़ी में मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया है और मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment