Search

PMO में कार्यरत अधिकारी के घर डकैती, अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर की मारपीट

Sarikela :  सदर थाना क्षेत्र के हंसाउरी मोहल्ले में बिरसा मुंडा स्टेडियम के पास PMO में कार्यरत अधिकारी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. जहां  अपराधियों ने दो घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. हथियारों से लैस सात से आठ की संख्या में डकैतों ने जमकर तांडव मचाते हुए नगदी, ज्वेलरी समेत लाखों रुपए के कई सामानों को अपने साथ ले गये. इसे भी पढ़ें - सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-lord-birsa-mundas-descendant-sukhram-munda-will-inaugurate-aadi-mahotsav-in-delhi/">सरायकेला

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा दिल्ली में आदी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

पीएमओ में कार्यरत अधिकारी के घर हुई डकैती

डकैतों ने सबसे पहले शुभेंदु होता को बंद घरों में अपना हाथ साफ दिया. घर के सभी सदस्य कही गये हुए थी. जानकारी के  अनुसार शुभेंदु होता प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत है. और उनका परिवार बाहर गया हुआ था. इसी मौका का फायदा उठाकर डकैतों ने घर के मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़कर घर के नगदी, ज्वेलरी समेत कई सामानों की डकैती की. इसे भी पढ़ें -बंद">https://lagatar.in/thief-targeted-the-closed-house-took-away-15-lakh-jewelery/">बंद

घर को चोर ने बनाया निशाना,15 लाख के जेवरात ले उड़े

डॉक्टर के घर भी की डकैती

अपराधियों ने शुभेंदु होता के सटे हुए घर डॉ प्रदीप पति के यहां भी धावा बोला. सिविल सर्जन कार्यालय में एसीएमओ के पद पर कार्यरत डॉ प्रदीप पति के घर पर अपराधियों ने धावा बोलते हुए उनके मुख्य ग्रिल का ताला काटा फिर कई दरवाजों को तोड़ वह कमरे में घुसे, परिवार वालों को बंधक बनाया और मारपीट करते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैती को अंजाम देने के बाद  सभी अपराधी आराम से निकल गए. इस घटना के बाद  डॉ प्रदीप पति ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें -सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला

: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp