Search

जवान के घर हुई लूट का पर्दाफाश, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Khunti: जैप के जवान गणेश हस्सा के घर 20 जून को हुई लूटपाट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हालांकि लूटपाट के दौरान एक अपराधी सद्दाम हुसैन को गणेश हस्सा ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन अन्य अपराधी भाग गये थे. मामला खूंटी थाना में दर्ज होने के बाद पुलिस टीम गठन कर लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार की शाम खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली कि बेलाहाथी रोड पर गैस पाइप लाइन के निर्माणाधीन सब-स्टेशन के पास जमा हुए हैं. और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. लिहाजा खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में छापेमारी दल ने उक्त स्थल पर पहुंचा. इसे भी पढ़ें-गोड्डा">https://lagatar.in/godda-mgnrega-workers-in-preparation-for-the-movement-again-the-government-did-not-fulfill-the-promise-even-after-9-months/92892/">गोड्डा

: फिर से आंदोलन की तैयारी में मनरेगाकर्मी, सरकार ने 9 माह बाद भी नहीं पूरा किया वादा

तीन बदमाशों को पुलिस टीम ने दबोचा

हालांकि पुलिस टीम को देख कुछ युवक भागने लगे. लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर इन लोगों ने अपना नाम संजय लोहरा, अभिनीत कुमार पाण्डेय और रामचन्द्र कुमार बताया. तीनों खूंटी के ही रहने वाले हैं. तलाशी लेने पर इनके पास से एक पिस्टल, एक बाइक और तिरला लूटकांड में लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/woman-accuses-brother-in-law-of-rape-in-bokaro-police-engaged-in-investigation/92919/">बोकारो

में विवाहिता ने देवर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp