मछलीपट्टी में मछली खरीद रही थी महिला
पीड़ित महिला के पुत्र ने बताया कि फुसबंगला के बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकाल कर मछलीपट्टी में मछली खरीद रही थी. तभी बाइक सवार अपराधी आये और पैसे से भरा थैला मां के हाथ से छीनकर फरार हो गए. घटना की जानकारी जोरापोखर पुलिस को दी. जानकरी मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. इधर पुलिस छिनतई की पहली घटना की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि डिगवाडीह में अपराधियों ने कुछ ही देर बाद फिर 50 हजार की छिनतई कर दी. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">एकही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा
डिगवाडीह में हुई घटना
दूसरी घटना डिगवाडीह में हुई. एक महिला डिगवाडीह के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार की निकासी कर ऑटो से घर जा रही थी. तभी बाइक सवार अपराधी महिला से पैसा भरा थैला छीनकर फरार हो गये. इस घटना में पीड़ित महिला ऑटो से गिर कर घायल भी हो गई. पीड़ित महिला ने जोड़ापोखर थाने में पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस जांच में जुट गई. बता दें कि कुछ दिन पहले भी निरसा, धनबाद टाउन और केंदुआडीह में बाइक सवार अपराधियों ने लाखों की छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-targets-on-modi-tweeted-pradhan-mantri-kaushal-vikas-yojana-skill-in-giving-jumlas/123649/">राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल [wpse_comments_template]

Leave a Comment