Search

धनबाद में छिनतई गिरोह सक्रिय: एक ही दिन दो घटनाओं में डेढ़ लाख की लूट, अपराधी फरार

Dhanbad: झरिया के जोरापोखर में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने दो अलग-अलग जगहों पर छिनतई की. पहली घटना फुसबंगला में मछलीपट्टी में हुई. बाइक सवार अपराधी एक महिला से 1 लाख रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गये. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=yEwferwUhAs

मछलीपट्टी में मछली खरीद रही थी महिला

पीड़ित महिला के पुत्र ने बताया कि फुसबंगला के बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकाल कर मछलीपट्टी में मछली खरीद रही थी. तभी बाइक सवार अपराधी आये और पैसे से भरा थैला मां के हाथ से छीनकर फरार हो गए. घटना की जानकारी जोरापोखर पुलिस को दी. जानकरी मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. इधर पुलिस छिनतई की पहली घटना की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि डिगवाडीह में अपराधियों ने कुछ ही देर बाद फिर 50 हजार की छिनतई कर दी. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">एक

ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा

डिगवाडीह में हुई घटना

दूसरी घटना डिगवाडीह में हुई. एक महिला डिगवाडीह के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार की निकासी कर ऑटो से घर जा रही थी. तभी बाइक सवार अपराधी महिला से पैसा भरा थैला छीनकर फरार हो गये. इस घटना में पीड़ित महिला ऑटो से गिर कर घायल भी हो गई. पीड़ित महिला ने जोड़ापोखर थाने में पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस जांच में जुट गई. बता दें कि कुछ दिन पहले भी निरसा, धनबाद टाउन और केंदुआडीह में बाइक सवार अपराधियों ने लाखों की छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-targets-on-modi-tweeted-pradhan-mantri-kaushal-vikas-yojana-skill-in-giving-jumlas/123649/">

 राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट  किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp