एक दर्जन से अधिक डकैत थे
मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी विजय कुमार गुप्ता के घर रविवार रात एक दर्जन से अधिक डकैत घुसे. पहले विजय गुप्ता को कब्जे में लिया और लाठी से पीटा. डकैतों ने उनके बेटे विकास गुप्ता पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया. इसमें वे बुरी तरह घायल हो गये. आधे घंटे से अधिक समय तक वे लूट पाट करते रहे. डकैतों ने पांच लाख से अधिक कैश और लगभग पांच लाख के जेवरात लूट लिए. डकैतों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसे भी पढ़ें- कीनन">https://lagatar.in/vaccine-to-be-received-in-walk-in-mode-from-3-pm-to-10-pm-tomorrow-at-keenan-stadium/">कीननस्टेडियम में कल से दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक वॉक इन मोड में मिलेगा टीका
कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर घुसे डकैत
सूचना मिलने के बाद अररिया आरएस ओपी पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ पुष्कर कुमार भी अररिया आरएस पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की. एसडीपीओ अस्पताल पहुंच कर बाप और बेटे का हालचाल लिया. कारोबारी विजय ने बताया कि रात करीब एक बजे डकैत मेन दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़कर अंदर घुसे. वे एक दर्जन से अधिक संख्या में थे. इस दौरान उन्होंने उनके साथ मारपीट की और घायल कर दिया. घर में सभी का मोबाइल भी लूट लिया. तीन मोबाइल लूटा. इसमें एक मोबाइल सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/13-villages-included-in-chaibasa-municipal-council-jhamumo-leaders-protest/">चाईबासानगर परिषद में 13 गांव को शामिल करने का मामला गरमाया, झामुमो नेता ही विरोध में उतरे [wpse_comments_template]
Leave a Comment