Medininagar: सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के रेलवे लाइन किनारे बजराहा टोला निवासी संदीप राम एवं उसके भाई लालसू राम के घर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना गुरुवार की रात की है. अपराधियों ने दोनों परिवार के सदस्यों को पहले बंधक बनाया फिर घर में रखे नकदी व अन्य सामान ले लिए. घटना के बाद संदीप ने सदर थाना की पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि संदीप एवं लालसू के घर से करीब 40 से 50 हजार रुपये के जेवरात एवं लालसू के घर से 15 हजार रुपये नगद एवं संदीप के जनरल स्टोर दुकान से पांच हजार रुपये नगद एवं अन्य सामान की डकैती हुई है.
घर का दरवाजा खोल कर छत पर पहुंच गए अपराधी
वहीं संदीप ने अब तक आवेदन नहीं दिया है. लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. लालसू ने घटना के बारे में बताया कि गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे चार नकाबपोश अपराधी घर का दरवाजा खोल कर छत पर पहुंच गए. अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उन्हें व उनकी पत्नी को कब्जे में करके घर के बाहर बैठा दिया. फिर एक-एक कमरे में जाकर नकदी व कीमती सामने ले लिए. जब उनके पतोहु ने अपराधियों पूछा कि आपलोग कौन हैं, क्या पुलिस वाले हैं, तो कहा कि वो सभी पार्टी के लोग हैं. इस दौरान आठ-दस अपराधी घर के बाहर भी खड़े थे. सभी नकाब से चेहरे को ढंके हुए थे.
दुकान खोलकर पांच हजार रुपये ले गए अपराधी
संदीप के पुत्र प्रभात कुमार ने बताया कि वह और उसकी मां व तीन बहनें घर में सोए हुए थे. रात करीब 12:45 बजे पांच-छह नकाबपोश अपराधी घर के छत पर बांस के सीढ़ी से चढ़कर घर के भीतर आ गए. फिर हम सभी लोगों को पिस्तौल का भय दिखाते हुए लाल सलाम कहा और एक कमरे में बंद कर दिया. बक्सा में रखा कुछ नकद और जेवरात निकालने के बाद अपराधियों ने दुकान की चाबी मांगी. फिर दुकान खोलकर वहां रखे पांच हजार रुपये एवं कुरकुरे तथा पानी बोतल ले लिए. अपराधियों के जाने के बाद हम सभी घर से बाहर निकले. तब तक अपराधी वहां से जा चुके थे.
इसे भी पढ़ें – अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉ. इश्तियाक का लैंड स्कैम के आरोपियों से जुड़ा कनेक्शन, ED ने कांग्रेस नेता को भेजा समन