Patna : बिहार के सीवान जिले में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की खबर है. अपराधकर्मियों ने उस बैंक से 26 लाख 40 हजार रुपये लूट लिये. यह बैंक रामराज्य मोड़ स्थित आशीर्वाद पैलेस के सामने है.जानकारी अनुसारअपराधकर्मियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें-फेयरडील">https://lagatar.in/jharkhand-ranchu-27-89-lakh-misappropriation-case-filed-against-former-manager-of-fairdeal-hyundai-company/">फेयरडील
हुंडई कंपनी के पूर्व मैनेजर के खिलाफ 27.89 लाख की हेराफेरी का मामला दर्ज बताया जाता है कि घटना के समय बैंक में केवल दो महिला कर्मी मौजूद थी.बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था.जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने आए सभी अपराधकर्मी मास्क लगाये हुए थे, साथ ही हेलमेट पहने हुए थे.घटना के बाद पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. [wpse_comments_template]
बिहार ग्रामीण बैंक में स्टाफ को बंधक बनाकर 26 लाख 40 हजार रुपये की लूट

Leave a Comment