Ranchi: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में रिटायर्ड रेंजर रुद्र नारायण प्रसाद के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 24.57 लाख कैश, तीन देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार हुए अपराधियों में हजारीबाग जिले का रहने वाला संतोष कुमार पासवान ,निशांत कुमार, हरिओम कुमार, बिहार के गया जिले का रहने वाला सुरेंद्र कुमार चौधरी, कविंद्र प्रसाद, अजीत कुमार, राहुल वर्मा मोहम्मद शाहनवाज आलम, बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला मनिंदर कुमार और रांची के टाटीसिलवे का रहने वाला अजीत कुमार शामिल हैं.
इसे पढ़ें-निशिकांत के ट्वीट से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की फजीहत, वायरल वीडियो में एक महिला की भी आवाज
एसएसपी के निर्देश पर किया गया था विशेष टीम का गठन
टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में बीते पांच अप्रैल को अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेंजर रुद्र नारायण प्रसाद सहित परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैतों ने 20 लाख नकद एवं जेवरात मिलाकर कुल 40 लाख की डकैती की एवं आसानी से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची टाटीसिलवे पुलिस एवं फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल की आवश्यक छानबीन की थी. साथ ही मामले में रेंजर ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर इस मामले का खुलासा के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस की टीम ने बिहार और झारखंड में कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा : पीएम एफएम रेडियो सेंटर का 28 अप्रैल को ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन
टाटीसिलवे में चार साल से रह रहा परिवार
वहीं, रेंजर के अनुसार, 2019 से आदर्श नगर में घर बनाकर पत्नी सावित्री देवी, बहु नीता देवी एवं दो साल के पोते के साथ रह रहे हैं. बेटा पटना एवं दोनों बेटी दिल्ली में रहते हैं. 2021 में सेवानिवृत्त हुए. रेंजर कार चालक के साथ बेटी की शादी को लेकर हजारीबाग के चरही गए थे. जैसे ही वहां से 8:30 बजे घर लौटे और घर के मुख्य गेट से अंदर प्रवेश किया, वैसे ही चार अपराधियों ने उन्हें एवं चालक चंदन कुमार शर्मा को बंधक बनाकर कमरों में रखे अलमीरा एवं बॉक्स पलंग की छानबीन कर पैसे एवं गहने इकठ्ठा किए. जाने के क्रम में पैसे एवं गहने लेकर पहले तीन युवक निकले. रात 11 बजे बाथरूम से आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एवं सभी को बाहर निकाला.
[wpse_comments_template]