Search

तीसरे दिन ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, भाजपा का राजनीतिक विच हंट करार दिया...

NewDelhi : बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति आज गुरुवार को लगातार तीसरे दिन ED के समक्ष पेश हुए. उन पर गुरुग्राम जमीन मामले में जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है, ED कार्यालय जाने से पूर्व उन्होंने कहा कि ED को इस भूमि सौदे में कुछ भी गलत नहीं मिला. रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कि उन्हें 2019 और 2020 में अधिकारियों और हरियाणा के तत्कालीन CM खट्टर से क्लीन-चिट मिल गयी थी. आरोप लगाया कि जब वे पहले ही अधिकारियों को सभी सवालों के जवाब दे चुका हैं तो फिर सात साल बाद मुझे बुलाने का क्या मतलब है? वाड्रा ने इसे एक राजनीतिक विच हंट करार दिया. बता दें कि आज प्रियंका भी रॉबर्ट वाड्रा के साथ ईडी कार्यालय तक आयी. ईडी के समक्ष पेश होने से पहले पत्रकारों ने राजनीति में जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने फिर दोहराया, लोग मुझे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं राजनीति में आऊं. कहा कि वे राजनीति में जरूर जायेंगे. मैं अपने परिवार से आशीर्वाद लेकर आऊंगा. कांग्रेस के लिए मेहनत करूंगा. तंज कसा कि ED का समन का क्या है, वह चलता रहेगा. क्योंकि हम लोगों के लिए लड़ते हैं, हम अन्याय के खिलाफ हैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने को लेकर रॉबर्ट वाड्रा केंद्र सरकार पर बरसे. आरोप लगाया कि यह भाजपा का राजनीतिक प्रचार है. वे मीडिया को दिखा रहे हैं कि हम कुछ गलत कर रहे हैं. जनता जागरूक है, वह सब जानती, समझती हैं. यह भाजपा का वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने का तरीका है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/ndias-passport-ranking-at-148th-position-congress-attacks-modi-government/">भारत

की पासपोर्ट रैंकिंग 148वें पायदान पर, कांग्रेस मोदी सरकार पर हुई हमलावर…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp