Search

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया शाखा मुख्यालय में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला, कोई हताहत नहीं

Mohali : मोहाली (पंजाब) के सेक्टर 77 में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा मुख्यालय में एक उच्च सुरक्षा वाले भवन पर सोमवार रात ग्रेनेड से हमला होने की सूचना है. हमला शाम लगभग 7.45 बजे मोहाली के सेक्टर 77 स्थित कार्यालय में हुआ. सूत्रों के अनुसार यह रॉकेट से चलने वाला रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) था. खबरों के अनुसार ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर गिरा. हालांकि यह फटा नहीं. लेकिन कांच का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया, खिड़की के शीशे टूट गये. किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आयी है. मोहाली ब्लास्ट को दिल्ली के CM केजरीवाल ने कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-go-to-udaipur-by-train-with-congress-leaders-an-exercise-to-present-the-image-of-the-common-man-from-chintan-shivir-13/">राहुल

गांधी कांग्रेसी नेताओं के साथ ट्रेन से उदयपुर जायेंगे, आम आदमी की छवि पेश करने की कवायद, चिंतन शिविर 13 से

फोरेंसिक टीमें और बम निरोधक दस्ता सबूतों की तलाश में जुट गये

खबरों के अनुसार यह हमला हरियाणा के करनाल में आईईडी के साथ चार संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद और चंडीगढ़ की बुरैल जेल के पास विस्फोटक उपकरण मिलने के लगभग 15 दिनों के बाद हुआ है. पुलिस के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी, फोरेंसिक टीमें और बम निरोधक दस्ता सबूतों की तलाश में जुट गये हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विस्फोट पर हैरानी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. सिंह ने ट्वीट किया, मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. हमारे पुलिस बल पर यह हमला बेहद चिंताजनक है और मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाये. इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/cyclone-asani-moving-towards-odisha-rain-with-strong-winds-in-andhra-odisha-government-on-alert/">ओडिशा

की ओर बढ़ रहा Cyclone Asani, आंध्र में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओडिशा सरकार अलर्ट पर

ऐंटी टैंक हथियार होता है RPG

आरपीजी एक रॉकेट से चलने वाला विस्फोटक होता है. यह मिसाइल की तरह होता है और इसे कंधे पर रखकर ( Shoulder-fired missile) दागा जाता है. आरपीजी को ऐंटी टैंक हथियार माना जाता है. ये हथियार एक रॉकेट मोटर (Rocket motor) से जुड़े होते हैं जो आरपीजी को लक्ष्य की ओर ले जाते हैं. एक बार दगने के बाद इससे निगला ग्रेनेड अपने पंख से खोलता है तेजी से आगे बढ़ता है. इसे किसी बंदूक की तरह होता है इसलिए आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.

आतंकवादी हमला भी हो सकता है

मोहाली जिला प्रशासन ने हमले के कुछ देर बाद कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं है. घटनास्थल पर गहन जांच के बाद जब मोहाली के एसपी (मुख्यालय) रविंदर पाल से पूछा गया कि क्या इसे आतंकवादी हमला माना जा सकता है तो उन्होंने जवाब में कहा, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, हम इसकी जांच कर रहे हैं. मोहाली ब्लास्ट में भले ही कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ हो. मगर इसे आनन-फानन में आतंकवादी हमला न कहना बड़ी चूक साबित हो सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp