Search

सोमवार सुबह काबुल एयरपोर्ट पर फिर दागे गए रॉकेट, कई जगहों पर लगी आग

Kabul : काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बार फिर रॉकेट दागे गये थे. जानकारी के मुताबिक एक वाहन से रॉकेट्स को निशाना बनाया गया था. बताया जा रहा है कि यह हमला आज सुबह करीब 6.40 बजे हुई है. जिसमें कई वाहनों में आग लगी है . इसे भी पढ़ें -  कृष्ण">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-missing-from-krishna-janmashtami-poster-picture-of-tej-pratap-bigger-than-lalu-rabri/">कृष्ण

जन्माष्टमी के पोस्टर से तेजस्वी यादव गायब, लालू- राबड़ी से बड़ी तेज प्रताप की तस्वीर

रॉकेट हमले के बाद कई जगहों पर लगी आग 

रॉकेट से हमला होने के बाद अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहा हैं. कई जगहों पर आग लगी हुई है. जिसने कई वाहनों को अपने चपेट में लिया है. काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला किसने किया है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सुबह करीब 6.40 बजे काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे से एक वाहन से रॉकेट दागे गये है. कई रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है.

31 अगस्त तक अमेरिकी सेनाओं को काबुल छोड़ना है 

बता दें कि 31 अगस्त तक अमेरिकी सेनाओं को काबुल छोड़ देने को कहा गया है. उससे पहले काबुल एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है. इसे पहले भा आतंकियों ने काबुल एयरपोर्ट पर बम बरसाये थे. जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत कई लोगों की जाम चली गयी थी. इसे भी पढ़ें - 20">https://lagatar.in/aman-saw-gang-criminal-arrested-with-20-pistols-used-to-deal-with-weapons-through-social-media/">20

पिस्टल के साथ अमन साव गिरोह का अपराधी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के माध्यम से करता था हथियारों की डिलिंग

31 अगस्त तक कई हमले हो सकते है 

जिसके बाद बदले के रूप में अमेरिका द्वारा काबुल में एयरस्ट्राइक की गई थी. जिसमें ISIS-K के ठीकानों को उड़ाया गया था. इसके बाद बीते रविवार को भी एक और स्ट्राइक की गई थी. जिसमें 3 बच्चों समेत कई लोगों की जान गई थी. हालांकि स्ट्राइक से पहले ही अमेरिका द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया था. और कहा गया है कि 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट और इसके आसपास कई हमले किये जा सकते है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-30-august/">सुबह

की न्यूज डायरी।30 अगस्त।जन्माष्टमी की धूम।भीषण सड़क हादसा।TPC-पुलिस में मुठभेड़।अमेरिका का एयर स्ट्राइक।पैरालंपिक में दो रजत।कई खबरें और वीडियो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp