Ranchi : रॉकमैन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चैलेंजर्स ने सुपर जॉयंट्स को 50 रन से हरा दिया. मैच में चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन के 84 रन की पारी के बदौलत 213 रन विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सौरव और अमन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. सौरव ने 68 और अमन ने 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं विपक्षी टीम की श्रेया ने एक विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरजॉयंट्स की टीम 168 रन ही बना सकी. टीम के लिए आशीष ने45 और आदित्य ने 33 रन बनाए. विपक्षी टीम के उपेंद्र ने 16 रन देकर तीन और सौरव ने 19 रन देकर एक विकेट लिए. सौरव को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वॉरियर्स ने स्मैशर्स को हराया
स्मैशर्स के साथ खेले गए मुकाबले में वॉरियर्स की टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की. वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाई. टीम के लिए रोहित ने सर्वाधिक 48, दिनेश ने 45 व जीतेंद्र ने 42 रन बनाए. विपक्षी टीम के शिवम ने दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मैशर्स की टीम जीतेंद्र की धारदार गेंदबाजी के सामने 138 रन ही बना सकी. जीतेंद्र ने अपनी टीम के लिए तीन विकेट लिए. वहीं रौशन व रोहित ने दो-दो विकेट लिए. जीतेंद्र को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
[wpse_comments_template]