Search

नीतीश के कार्यकाल में हुईं देश की सबसे बड़ी लूट, हुए अपहरण कांड और घोटाले : रोहिणी आचार्य

Patna :  आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आरा के तनिष्क शोरूम में हुए लूटकांड को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है. उसने नीतीश कुमार के शानसकाल को लूटासन बताया है. इतना ही नहीं रोहिणी ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप भी लगाये हैं. रोहिणी का कहना है कि 25 करोड़ की लूटकांड और देश का सबसे बड़ा अपहरण कांड `सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड नीतीश कुमार के कार्यकाल में भी हुआ. इतना ही नहीं 1900 करोड़ का ट्रेजरी घोटाला यानी `सृजन घोटाला` भी सत्ता के संरक्षण में नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही हुआ. रोहिणी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा पाप `मुजफ्फरपुर महापाप` भी नीतीश कुमार जी की सरकार की सरपरस्ती में ही हुआ. नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए इस कांड़ों से बिहार शर्मसार हुआ है. मगर फिर भी नीतीश कुमार जी बड़ी बेशर्मी व ढिठाई से झूठा रोना अपने पूर्व के शासनकाल का रोते हैं कि ऐसा हुआ, वैसा हुआ. रोहिणी ने कहा कि नीतीश जी को झूठे आरोप लगाने के बजाय अपने शासनकाल की असलियत बतानी चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि ये सब कैसे हुआ और किसके शासनकाल में हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल को `लूटासन` कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.
Follow us on WhatsApp