रोहिणी आचार्य का तंज, नीतीश लाचार, बेबस और महज मुखौटा सीएम हैं

Patna : बिहार में बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ. पटना राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीजेपी के 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. जेडीयू कोटे से किसी भी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला. इसको लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर हमला बोल रहा है. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है. रोहिणी ने अपने एक्स पर लिखा है कि नीतीश कुमार जी की कैबिनेट (सरकार) पर विखंडनकारी भाजपा का कब्ज़ा है. कैबिनेट विस्तार में अपनी पार्टी के एक भी मंत्री को शपथ नहीं दिला सके नीतीश कुमार. रोहिणी ने सीएम को लाचार, बेबस और निरीह बताते हुए कहा कि भाजपा का फरमान मानने को लाचार, बेबस, निरीह, महज मुखौटा नीतीश कुमार. उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय नीतीश कुमार का नहीं, बल्कि बीजेपी आलाकमान का था. नीतीश कुमार महज एक "मुखौटा मुख्यमंत्री" बनकर रह गए हैं और बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोला है. कहा कि मंत्रिमंडल में दलित, यादव या मुस्लिम समुदाय से किसी को भी स्थान नहीं दिया गया. उनका आरोप है कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के "नाम के मुख्यमंत्री" रहने का संकेत है और अब सरकार में असल में बीजेपी का ही दबदबा है. बता दें कि नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार में सात मंत्रियों को जगह मिली है. इनमें भूमिहार, राजपूत, वैश्य, तेली, केवट, कुर्मी और कुशवाहा जाति के सदस्य शामिल हैं. मंत्री पद की शपथ लेने वाले में जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, संजय सरावगी, मोतीलाल प्रसाद, विजय मंडल, कृष्ण कुमार मंटू और सुनील कुमार का नाम शामिल हैं.
Leave a Comment