Search

रोहिणी का नीतीश पर तीखा तंज, बोलीं-चाचा जी को BJP ने मंदिर का घंटा बना दिया, जो मन आये बजा दे

Patna :   राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. रोहिणी ने कहा कि भाजपा ने चाचा जी को मंदिर का घंटा बना डाला है, जो जब चाहता है, बजा देता है. उन्होंने नीतीश को "लाचारी और बेबसी की मूरत तक कह दिया. रोहिणी ने एक्स पर लिखा कि पहले तो भाजपा के चंद लोग ही चाचा जी से फिरकी ले रहे थे, अब तो अदने (मामूली लोग) भी लेने लगे हैं. हर भाजपाई रट्टू तोते की तरह यही दुहरा रहा है कि इनके (नीतीश) नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, मगर कोई ये नहीं कह रहा कि यही हमारे अगले मुख्यमंत्री होंगे. लालू की बेटी ने व्यंग्यात्मक अंदाज में यह भी कहा कि चाचा जी और उनकी पार्टी वालों के पास भाजपा के इस रवैये का कोई काट नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार की पार्टी ही अब उनके नियंत्रण में नहीं है. वर्त्तमान सच्चाई तो यही है कि चाचा जी लाचारी और बेबसी की पराकाष्ठा बनाये जा चुके हैं और वे खुद ही अपने पतन के जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार एनडीए में सबसे कमजोर कड़ी बन चुके हैं, जिसे अपने कहे जाने वाले लोग ही दबा रहे हैं. इतना ही नहीं, रोहणी ने तंज कसते हुए लिखा कि कुर्सी से चमकदार प्लास्टिक की तरह चिपके रहने की आदत की वजह से भाजपा ने चाचा जी को मंदिर का घंटा बना डाला है.  जो जब चाहता है, बजा देता है.  पोस्ट के अंत में उन्होंने हंसते हुए लिखा कि मेरी संवेदनाएं चाचा जी के साथ हैं. https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1912041586667463090

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp