Search

रोहित शेट्टी ने रणवीर की फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर की तारीफ, बोले- अपना टाइम आ गया...

Lagatar desk : आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ को हर तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. रणवीर सिंह स्टारर इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और फिल्ममेकर भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब इस कड़ी में मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी का नाम भी शामिल हो गया है.

 

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म और इसकी पूरी टीम की खुले दिल से सराहना की. उन्होंने लिखा,आदित्य धर और पूरी टीम को सलाम, आपने कमाल कर दिया. रणवीर मेरे भाई, अपना टाइम आ गया है. अक्षय खन्ना को सालों से जिस प्यार और सम्मान का हक एक अभिनेता के तौर पर मिलना चाहिए था, वो देखकर बहुत खुशी हो रही है.

 

आदित्य धर की तारीफ में कही बड़ी बात

रोहित शेट्टी ने निर्देशक आदित्य धर के सफर को भी याद किया और लिखा -आदित्य, आज भी वो रात याद है जब ‘उरी’ रिलीज़ से पहले हम सबने साथ बैठकर फिल्म देखी थी. ‘उरी’ से लेकर ‘धुरंधर’ तक एक निर्माता और निर्देशक के तौर पर तुम्हारा सफर वाकई प्रेरणादायक है.रोहित ने आगे फिल्म को नया हिंदी सिनेमा बताते हुए कह- मुझे तुम पर बहुत गर्व है, मेरे भाई. ये नया हिंदी सिनेमा है, अब ये घुस के मरेगा. 19 मार्च का इंतजार है.

 

रोहित की पोस्ट पर आदित्य धर का रिएक्शन

रोहित शेट्टी की इस पोस्ट पर आदित्य धर ने भी कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा -धन्यवाद रोहित भैया. आपके प्यार और सराहना ने हम सभी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला दी.

 

दमदार स्टारकास्ट से सजी है ‘धुरंधर’

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनके साथ संजय दत्त ,अक्षय खन्ना ,आर. माधवन ,राकेश बेदीजैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं अर्जुन रामपाल फिल्म में खलनायक के रोल में नजर आते हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है.इस फिल्म में सारा अर्जुन, रणवीर सिंह की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं.

 

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई ‘धुरंधर’

5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने भारत में अब तक 216 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी यह फिल्म समकालीन फिल्मों से अलग नजर आती है.यह फिल्म संजय दत्त के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. उनकी सबसे बड़ी हिट अब भी KGF: चैप्टर 2 (435 करोड़ रुपये) है.

 

वहीं, अर्जुन रामपाल के करियर में भी यह पहली ऐसी फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपये का शुद्ध कलेक्शन किया है. इससे पहले शाहरुख खान के साथ उनकी ‘रा.वन’ (116 करोड़) और ‘ओम शांति ओम’ (78 करोड़) इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थीं.कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गजों के दिलों में भी अपनी मजबूत जगह बना चुकी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp