में गूंजा अवैध खनन का मुद्दा, स्पीकर ने कमिटी गठित करने की कही बात
कानून के खिलाफ जाकर जारी किए गए लाइसेंस
रोहित सिन्हा ने बताया कि बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार, रूफटॉप में व्यवसायिक निर्माण और संचालन वर्जित है, बावजूद इसके 36 रूफटॉप बार को लाइसेंस दिया गया. इस पूरे मामले में रांची नगर निगम और उत्पाद विभाग की संलिप्तता स्पष्ट दिख रही है. उन्होंने नगर निगम की दोहरी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का सामान जब्त कर लिया जाता है, लेकिन अवैध रूप से चल रहे बार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती.कानून में बदलाव की हो रही कोशिश
श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि कुछ अवैध बार संचालकों को बचाने के लिए कानून में बदलाव करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि न्यायालय के आदेश को निष्प्रभावी कर अवैध बार को वैध बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि यदि रूफटॉप पर व्यवसाय और निर्माण को मंजूरी देने वाला कानून लागू हो जाता है, तो इससे हजारों अपार्टमेंट प्रभावित होंगे.राज्यपाल से उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील
श्री सिन्हा ने राज्यपाल से आग्रह किया कि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन कराते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग और रांची नगर निगम को अवैध बार संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दें. उन्होंने अवैध बार को तत्काल सील करने, उनके लाइसेंस रद्द करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसे भी पढ़ें -खत्म">https://lagatar.in/the-wait-is-over-jharkhand-assembly-gets-leader-of-opposition-babulal-elected-as-the-leader-of-bjp-legislative-party/">खत्महुआ इंतजार..झारखंड विस को मिला नेता प्रतिपक्ष, बाबूलाल चुने गये भाजपा विधायक दल के नेता
Leave a Comment