Rohtas : अनिल कपूर की बेस्ट फिल्मों में से एक है ‘नायक’. ये एक ऐसी फिल्म में जिसमें संयोग से फिल्म का नायक एक दिन का मुख्यमंत्री बन जाता है. एक दिन के अंदर शानदार फैसले लेता है. बिहार के राहतास से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां 9वीं की छात्रा को 3 दिनों के लिए मुखिया बनाया गया हैं. यह मुखिया सिर्फ नाम की नहीं है. ये गांवो में घूमती हैं और सरकारी योजनाओं की जांच भी कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 16’ के इन कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत ,किसी को मिली फिल्म, तो किसी को वेब सीरीज
छात्रा को क्यों मिली कुर्सी?
26 जनवरी को हथिनी पंचायत में छात्र-छात्राओं के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरस्कार रखा गया कि जो छात्र या छात्रा इस परीक्षा में अव्वल होंगे. उन्हें ग्राम सभा द्वारा वर्तमान मुखिया की सहमति से तीन दिनों के लिए पंचायत की मानक मुखिया बनाया जाएगा. हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह के देखरेख में हथिनी के उच्चतर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पंचायत भर के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए. जिसमे सबसे अधिक अंक लाकर काजल कुमारी अव्वल रही. जिसके बाद वर्तमान मुखिया ने तीन दिनों के लिए काजल को अपनी कुर्सी सौंपी. साथ ही पूरे गांव ने काजल का स्वागत किया. बड़ी बात यह है कि वर्तमान मुखिया ने अपनी नेम-प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी भी तीन दिनों के लिए काजल कुमारी को दे दी है. ताकि वे पंचायत की विभिन्न गांव में घूम कर सरकारी योजनाओं की जांच कर सके.
इसे भी पढ़ें: गया : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान, AK 47 सहित कई हथियार बरामद
मुखिया बनकर खुश हैं काजल
काजल ने कहा कि तीन दिनों के लिए मुखिया बनकर वह काफी खुश है. पंचायत की जोसमस्याएं हैं उसे दूर करने की कोशिश करुंगी. खासकर प्रदूषण, गंदगी और विद्यालय में छात्र-छात्रा, शिक्षकों की उपस्थिति पर ध्यान देंगी. बड़ी बात यह है कि प्रतियोगिता परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को मुखिया के कैबिनेट में शामिल किया गया है. जो मुखिया के साथ ही रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: गया : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान, AK 47 सहित कई हथियार बरामद