Search

रोहतास: बोलेरो और ट्रक में टक्कर, दो महिलाओं की मौत

Rohtas: सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट के पास हुई. एनएच पर एक बोलेरो गाड़ी और ट्रक में टक्कर हो गई. जिससे बोलोरो गाड़ी सवार कुंभ यात्री दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं आठ अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया. इनमें छह लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ये लोग पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के तीरोंगा के निवासी हैं. मृतक महिला का नाम जीतू दास और लक्ष्मी चक्रवर्ती था. बताया जाता है कि यह लोग कुंभ स्नान करने गए थे. वहां से लौटने के दौरान घोरघट के पास ट्रक की बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. घायल महिला तृषा दास तथा इंदु दास के अलावा पल्लव बनर्जी, रोशन घोष, उज्जवल दास तथा गाड़ी के दो चालक उमर फारूक और अंसार अली भी घायल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम

मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp