Search

रोहतास: सोन नदी में जलस्तर बढ़ने से फंसे कई ट्रक, रेस्क्यू जारी

Rohtas: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद अब नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. रोहतास जिले के डेहरी में इंद्रपुरी के कटार बालू घाट में जल स्तर बढ़ने से सोन नदी में कई ट्रक फंस गए. जिसके बाद प्रशासन की मदद से सभी फंसे ट्रकों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही. इंद्रपुरी के सोन बराज के तीन फाटक को बंद कर दिया गया है. ताकि पानी का बहाव कम हो सके. वहीं जानकारी के मुताबिक ट्रकों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन का भी सहारा लिया जा रहा है. साथ ही सोन नदी में बालू से रास्ता बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: CA">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-ca-neeraj-mittal-ram-prakash-and-tara-chand-again-for-3-days/">CA

नीरज मित्तल, राम प्रकाश और तारा चंद से दोबारा 3 दिनों तक पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp