Rohtas: बिहार के सासाराम में लोहे के पुल की चोरी के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया. चोरी की घटना सासाराम के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर के पास हुई थी. अपराधियों ने एक सप्ताह पूर्व सोन नहर पर बने लोहे के पुल को दिनदहाड़े गैस कटर व जेसीबी से उखाड़ कर गायब कर दिया था. जानकारी मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जांच शूरू की गयी थी. एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने बताया कि इनमें सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारी अरविंद और वाहन मालिक चंदन शामिल हैं. इन्हीं के वाहन से पुल के मलबे ढोए गये थे. इसमें इस्तेमाल किये गये गैस कटर को पुलिस ने बरामद कर लिया. बताया कि इस मामले में अरविंद कुमार, शिवकल्याण भारद्वाज, चंदन कुमार, सचितानंद सिंह, चंदन कुमार, मनीष कुमार और गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मिलने पर एसपी आशीष भारती ने शनिवार को अमियावर पहुंच कर जांच की थी. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि पुल काटने आए लोगों ने खुद को सिंचाई विभाग का कर्मचारी बताया था. इसके बाद आराम से चोरी कर चलते बने थे. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-jdu-opens-front-against-bjp-said-lalan-nitish-has-not-become-cm-by-the-grace-of-anyone/">बिहार
: जदयू ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा ! बोले ललन- किसी की कृपा से सीएम नहीं बने हैं नीतीश बता दें कि अमियावर में आरा कैनाल नहर पर 1972 के आसपास 60 फुट लंबा पुल बनाया गया था. लोहे के इस पुल पर आवाजाही कम हो रही थी. पिछले दिनों विभागीय अधिकारी बन कर कुछ लोग जेसीबी, पिकअप वैन, गैस कटर और गाड़ियां लेकर पहुंचे थे. इन लोगों ने पूरे 3 दिनों तक यहां पुल को काटने का काम किया. फिर पूरा पुल ही गायब कर दिया. इस दौरान न तो स्थानीय थाने से कोई पूछने आया ना ही सिंचाई विभाग के अधिकारी ही यहां झांकने आये. चोरों ने विभाग के स्थानीय कर्मियों की भी मदद ली. उनकी मौजूदगी में ही पूरा का पूरा पुल चुरा लिया. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-thieves-ran-away-after-cutting-60-feet-long-iron-bridge-in-rohtas-case-registered/">बिहार
: रोहतास में 60 फुट लंबा लोहे का पुल काट कर ले भागे चोर, मामला दर्ज [wpse_comments_template]
रोहतास: लोहे के पुल की चोरी के मामले में 6 गिरफ्तार

Leave a Comment