Rohtas : बिहार के रोहतास जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो पुजारी आपस में झगड़ा करते हुए देखे जा रहे है. भिड़ंत ऐसी थी कि लाठी-डंडे से लेकर लात-घूंसे तक चले. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा मंदिर में चढ़ावे के बंटवारे को लेकर हुआ है. पढ़ें - हैदराबाद">https://lagatar.in/kcr-did-not-like-the-gathering-of-bjp-leaders-in-hyderabad-the-challenge-given-take-my-government-down-and-see-will-bring-down-your-government/">हैदराबाद
में भाजपा नेताओं का जमावड़ा केसीआर को रास नहीं आया, दी चुनौती, मेरी सरकार गिरा कर देखिए, आपकी सरकार गिरा देंगे…
में भाजपा नेताओं का जमावड़ा केसीआर को रास नहीं आया, दी चुनौती, मेरी सरकार गिरा कर देखिए, आपकी सरकार गिरा देंगे…
इसे भी पढ़ें - डीएवी">https://lagatar.in/tips-for-students-preparing-for-neet-and-jee-in-dav-public-school/">डीएवी
पब्लिक स्कूल में एनईईटी और जेईई की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मिले टिप्स
पब्लिक स्कूल में एनईईटी और जेईई की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मिले टिप्स
पुजारियों के दो गुट आमने-सामने आ गये
पुजारी रोहतास के दिनारा स्थित प्रसिद्ध भलुनी धाम देवी मंदिर के बताये जा रहे है. जहां मंदिर परिसर रणक्षेत्र में बदला हुआ दिख रहा है. इस दौरान जमकर लाठियां भांजी गई, लेकिन किसी तरह की कोई हताहत की सूचना नहीं मिली है. वायरल वीडियो में एक पुजारी दूसरे पुजारी पर लाठी-डंडों से प्रहार करता दिख रहा है. इस दौरान दूसरे लोग भी लाठियों से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह मारपीट का वीडियो बीते शुक्रवार का है. जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. उसी दौरान चढ़ावा के पैसे को लेकर पुजारियों के दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दिया. पूजा करने आये भक्तों ने मामला शांत कराया. लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्ष को मनाया तथा विधिवत फिर से पूजा-अर्चना शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें - आजमगढ़">https://lagatar.in/azamgarh-mp-nirhua-compares-akhilesh-yadav-with-mughal-rulers-says-samajwadi-party-has-become-a-samaptwadi-party/">आजमगढ़
के सांसद निरहुआ ने अखिलेश यादव की मुगल शासकों से तुलना की, कहा, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गयी है
के सांसद निरहुआ ने अखिलेश यादव की मुगल शासकों से तुलना की, कहा, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गयी है
भलुनी धाम मंदिर काफी विख्यात है एवं पुराना भी है
लोगों ने बताया शुक्रवार को मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु आये हुए थे. ऐसे में चढ़ावा भी बहुत चढ़ता है. जो पुजारियों में बटता था. आसपास के गांव के ही पुजारी यहां पूजा अर्चना कराते हैं. जिनसे उनका जीविकोपार्जन होता है.अलग - अलग पुजारी अलग- अलग दिन पूजा कराते है, लेकिन शुक्रवार को कुछ उलटफेर होने पर पुजारियों का दो गुट आमने-सामने हो गया और जमकर लाठी-डंडे चले.
बता दें कि रोहतास का भलुनी धाम मंदिर काफी विख्यात है एवं पुराना भी है. जिसके कारण इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. मंदिर का लगातार विकास भी हो रही है. आस- पास के जिलों के लोग भी अपना मांगलिक कार्य करने के लिए भी भलुनी धाम मंदिर पहुंचते हैं.प्रतिदिन एक बड़ी राशि चढ़ावे के रूप में मंदिर में चढ़ायी जाती है. जिस पैसे के बंटवारे को लेकर पुजारियों के बीच आए दिन तनातनी हो जाती है, लेकिन इस बार तनातनी लाठी-डंडों में बदल गई. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें - एक-एक">https://lagatar.in/retired-football-and-youth-club-tied-with-one-goal-each/">एक-एक
गोल से बराबरी पर रहा रिटायर फुटबॉल और नवयुवक क्लब
गोल से बराबरी पर रहा रिटायर फुटबॉल और नवयुवक क्लब
[wpse_comments_template]

Leave a Comment