- तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
Sasaram : रोहतास जिले में एक भीषण सड़क हादसे में शादी समारोह में जा रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. यह हादसा सोमवार देर रात रामनगर मंदिर के पास हुआ, जब उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की पुष्टि करते हुए नोखा थाना प्रभारी (SHO) दिनेश मालाकार ने बताया कि तीनों युवक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कार व चालक की तलाश शुरू कर दी है. घटनास्थल से कार के कुछ हिस्से और नंबर प्लेट के अंश बरामद हुए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने लोगों से तेज गति में वाहन न चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषी चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
https://twitter.com/PTI_News/status/1914525306498769405
Leave a Comment