Simdega : ठेठईटांगर प्रखंड के केरया जीईएल चर्च परिसर में जीईएल चर्च पास्टोरेट महिला समिति का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का उपस्थित हुए. मौके पर फादर की अगुवाई में मिस्सा पूजा का आयोजन हुआ, जिसमे अन्य पुरोहित भी शामिल हुए. मौके पर रंगारंग आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें :धनबाद कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर, शेख गुड्डू समर्थकों ने जिला अध्यक्ष का फूंका पुतला
अपने शब्दों से किसी को चोट नहीं पहुंचाएं- एनोस एक्का
लोगों को संबोधित करते हुए एनोस एक्का कहा कि हमारे जीवन में ईश्वर का वचन तब पूरा होता है, जब हम उसे ध्यान से सुनते हैं और उस पर मनन-चिन्तन करते हैं. हमें भी जीवन में माता मरियम की तरह संयमित होना चाहिये. हमारे मुख से निकलने वाले शब्दों से शांति की स्थापना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम वचन के श्रोता ही नहीं, बल्कि उसके पालनकर्ता बनें. माता मरियम की तरह हम सुनने के लिए तत्पर रहें और बोलने तथा क्रोध करने में देर करें. अपने शब्दों से किसी को भी चोट न पहुंचाएं. मां जिस तरह अपने औलाद की खुशी के लिए दुखों को उठाती है और त्याग करती है. उसी तरह समाज, कलीसिया और राष्ट्र निर्माण में भी महिलाओं की भूमिका अहम है. धर्मशास्त्र बाइबल के अनुसार परमेश्वर की नजरों में समाज में महिलाओं का ऊंचा स्थान है.
इसे भी पढ़ें :राहत : WHO का बड़ा एलान- खत्म हो गया कोरोना!