लॉन्ड्रिंग के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली पूर्व IPS अरुण उरांव की PIL खारिज
महिला सशक्तिकरण पर जोर
राज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि एनसीसी और एनएसएस में बेटियों की बढ़-चढ़कर भागीदारी समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि आज बेटियाँ अपने साहस और नेतृत्व क्षमता से देश और समाज को नई दिशा दे रही हैं, जो गर्व की बात है. उन्होंने युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के `युवा शक्ति, विकसित भारत` विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी.एनसीसी-एनएसएस से अधिक युवाओं के जुड़ने का आह्वान
राज्यपाल ने झारखंड राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को एनसीसी और एनएसएस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें. इसे भी पढ़ें -एडवांटेज">https://lagatar.in/advantage-assam-summit-pm-said-assam-aims-to-take-the-economy-to-rs-150-billion-by-2030/">एडवांटेजअसम समिट : पीएम ने कहा, असम का लक्ष्य 2030 तक अर्थव्यवस्था को 150 बिलियन तक पहुंचाना है
Leave a Comment