Search

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: राज्यपाल

Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को राजभवन में आयोजित `AT HOME` कार्यक्रम में भाग लिया. राज्यपाल ने एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस शिविर-2025 में राज्य का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करने पर बधाई दी. उन्होंने एनसीसी और एनएसएस संगठनों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ये संगठन युवाओं को सामाजिक सेवा, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की दिशा में प्रेरित करते हैं. राज्यपाल ने कहा कि रक्तदान, साक्षरता अभियान, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में इन संगठनों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही है. उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए बताया कि उनका भी एनसीसी से गहरा जुड़ाव था और सैन्य सेवा की ओर झुकाव था, लेकिन आपातकाल के दौरान जेल जाने के बाद उनका जीवन एक नया मोड़ ले लिया और वे राजनीति में सक्रिय हो गए. बरेली की जनता के विश्वास से वे आठ बार लोकसभा सांसद चुने गए और अब झारखंड के राज्यपाल के रूप में अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - मनी">https://lagatar.in/pil-of-former-ips-arun-oraon-demanding-action-against-the-accused-of-money-laundering-was-rejected/">मनी

लॉन्ड्रिंग के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली पूर्व IPS अरुण उरांव की PIL खारिज

महिला सशक्तिकरण पर जोर

राज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि एनसीसी और एनएसएस में बेटियों की बढ़-चढ़कर भागीदारी समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि आज बेटियाँ अपने साहस और नेतृत्व क्षमता से देश और समाज को नई दिशा दे रही हैं, जो गर्व की बात है. उन्होंने युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के `युवा शक्ति, विकसित भारत` विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी.

एनसीसी-एनएसएस से अधिक युवाओं के जुड़ने का आह्वान

राज्यपाल ने झारखंड राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को एनसीसी और एनएसएस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें. इसे भी पढ़ें -एडवांटेज">https://lagatar.in/advantage-assam-summit-pm-said-assam-aims-to-take-the-economy-to-rs-150-billion-by-2030/">एडवांटेज

असम समिट : पीएम ने कहा, असम का लक्ष्य 2030 तक अर्थव्यवस्था को 150 बिलियन तक पहुंचाना है
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp