Search

रूपा तिर्की मौत मामला : सीबीआई जांच अंतिम चरण में,हाई कोर्ट को जल्द सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट

Sahibganj : रूपा तिर्की मौत मामले( Roopa Tirkey death case) की सीबीआई (CBI) जांच कर रही है. सीबीआई की  जांच अंतिम चरण में है. उसके बाद सीबीआई की टीम हाई कोर्ट (Jharkhand High court ) को पूरे तथ्य के साथ रिपोर्ट सौंप देगी. इसी दौरान सोमवार को एक बार फिर से सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची है. सीबीआई के इंस्पेक्टर जीके अंशु (Inspector GK Anshu) अपने सहयोगी के साथ पहुंचे. इंस्पेक्टर जीके अंशु सर्किट हाउस पहुंचकर अपना होमवर्क पूरा किया. उसके बाद पुलिस लाइन पहुंचकर जरूरी कागजातों का निपटारा किया और पुलिस लाइन स्थित रूपा तिर्की के सरकारी क्वार्टर की जांच की.  पढ़ें - शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-exclusive-the-countrys-third-azim-premji-university-will-open-in-itki-at-a-cost-of-900-crores/">शुभम

संदेश Exclusive : 900 करोड़ की लागत से देश की तीसरी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी इटकी में खुलेगी
इसे भी पढ़ें - रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-liquor-operators-are-charging-arbitrary-price-now-where-do-customers-go/">रामगढ़:

मनमाना कीमत वसूल रहे शराब संचालक, अब किधर जाएं ग्राहक

अंतिम चरण में है जांच

बताया जा रहा है कि रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई जांच अंतिम चरण में है. उसके बाद सीबीआई की टीम हाई कोर्ट को पूरे तथ्य के साथ रिपोर्ट सौंप देगी. उसके बाद ही मालूम चल पायेगा कि रूपा तिर्की ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या की गई थी. गौरतलब है कि 3 मई 2021 की रात आठ बजे के आसपास महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में संदेहास्पद स्थिति में मिला था. पुलिस प्रशासन के द्वारा शव को उतारा गया और रूपा के परिजन को भी बुलाया गया था. रूपा के परिजन ने इसे हत्या करार देते हुए कई सहकर्मी और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर संगीन आरोप लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-shopkeepers-are-charging-more-price-by-telling-the-lack-of-liquor/">कोडरमा

: दुकानदार शराब की कमी बताकर वसूल रहे ज्यादा कीमत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp