– कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह गिरफ्तार, आतंकियों के समर्थन में पोस्ट करने का है आरोप
हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है सीबीआई
हाईकोर्ट ने सीबीआई को हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच करने का निर्देश दिया था. ऐसे में आत्महत्या के एंगल पर जांच करीब-करीब पूरी हो चुकी है. अब हत्या के विभिन्न एंगल पर भी जांच की जा रही है. दोनों जांच पूरी हो जाने के बाद उसकी रिपोर्ट सामने रखकर मामले में निष्कर्ष निकाला जाएगा. हालांकि, इसमें फारेंसिक रिपोर्ट की सबसे अहम भूमिका होगी. इसे भी पढ़ें - संसद">https://lagatar.in/in-parliament-the-government-said-china-has-occupied-our-38-thousand-square-km-of-land/">संसदमें सरकार ने कहा, चीन ने हमारी 38 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर रखा है
थाना प्रभारी समेत दो सिपाही से सीबीआई ने की थी पूछताछ
महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पिछले दिनों रूपा तिर्की से जुड़े दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है. बीते दो फरवरी को सीबीआई ने मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद और दो महिला होमगार्ड सिपाही से पूछताछ की थी. दो फरवरी की देर शाम तक सभी से सीबीआई ने पूछताछ की थी. इसे भी पढ़ें - नोरा">https://lagatar.in/nora-fatehis-instagram-account-hacked-shared-post-as-soon-as-it-is-recovered/">नोराफतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, रिकवर होते ही शेयर की पोस्ट
सरकारी क्वार्टर से मिला था रूपा तिर्की का शव
3 मई 2021 को महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव उसके सरकारी क्वार्टर में फांसी के फंदे से लटकता मिला था. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा केस उठा लेने के लिए रूपा तिर्की पर दबाव डालता था. पूरे मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआई जांच अभियान तेज कर चुकी है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-id-bombs-of-10-10-kg-recovered-deactivated/">धनबाद:10-10 किलो का दो आईडी बम बरामद, किया गया निष्क्रिय [wpse_comments_template]

Leave a Comment