Search

पलामू: यूक्रेन से MBBS की पढ़ाई कर लौटे रौशन, इंटर्नशिप परीक्षा पास कर बन गए डॉक्टर

Medininagar: यूक्रेन से MBBS की पढ़ाई कर लौटने वाले रौशन सोनी यहां पर इंटर्नशिप परीक्षा पास कर अब पूरी तरह से डॉक्टर बन गए. हालांकि इनकी कहानी काफी संघर्षमय रही है. संत मरियम विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रौशन सोनी मूलतः गढ़वा के निवासी हैं. रौशन संत मरियम विद्यालय से 2014 में पासआउट हैं. बोकारो से इंटर साइंस और कोटा से मेडिकल इंट्रेंस निकाल कर यूक्रेन में दाखिला लिया था. वहीं एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर स्वदेश लौटे तो आते ही सबसे पहले गुरु के पांव छुए मिठाई खिलाई और अपनी आपबीती बताई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/2-81.jpg">

class="size-full wp-image-1018369 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/2-81.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रौशन ने कहा कि यूक्रेन में मेरा कोई नहीं था. शुरुआती सत्र में शानदार सफलता मिली. साहस के साथ रहा. पढ़ाई के बीच में एकाएक खबर आयी कि रूस और यूक्रेन में जंग का ऐलान हो गया है. सप्ताह भी नहीं बीता और बम के धमाके होने लगे. ऐसे में हमें देश वापस लौटना पड़ा. लेकिन यहां मन नहीं लगा. आखिरकार जान जोखिम में डाल कर फिर यूक्रेन लौट गया. पुनः कॉलेज ज्वाइन कर लिया. संत मरियम विद्यालय में मिले संस्कार, शिष्टाचार और मोटिवेशन से हिम्मत मिली. गुरु की बतायी बात काम आयी. फिर किताब में ध्यान लगाया और पढ़ने लगा. पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत लौट आया. यहां पर इंटर्नशिप परीक्षा पास की और आज डॉक्टर बन गया. इसीलिए कहा गया है कि सफलता का कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं होता है. कांटो भरी डगर है. मेहनत से ही सफलता के मुकाम तक पहुंचा जा सकता है. संत मरियम के अविनाश देव ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संत मरियम विद्यालय हमेशा तत्पर है. हमारी कोशिश है कि हमारे बच्चे हर क्षेत्र में अपनी सफलता के परचम लहराएं. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-is-working-for-the-benefit-of-china-has-failed-on-every-front-congress-party-posted-on-x/">पीएम

मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं… हर मोर्चे पर फेल हैं… कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp