Search

रोटरी और राज अस्पताल ने जिलिंग सोरेन गांव में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया

 Ranchi :  राज अस्पताल रांची, रोटरी डाउनटाउन एवं एकस्थ फाउंडेशन के सहयोग से रविवार, 16 जून को जिलिंग सोरेन गांव (अनगड़ा) में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 500 से ज्यादा मरीजों को निःशुल्क परामर्श, जांच एवं निःशुल्क दवाइयां दी गयी. जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं थे, उनके आयुष्मान कार्ड  बनाये गये. स्वस्थ्य शिविर में हड्डी, गुर्दे, सामान्य रोग एवं सर्जरी , छाती एवं फेफड़, दांत एवं जबड़े, स्त्री एवं प्रसूति, शिशु संबंधी रोगों की जांच की गयी.

शिविर में राज अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित पैरामेडिक टीम उपलब्ध थी

मरीजों को चिकित्सीय सलाह के साथ साथ दवाईयां भी दी गयी. शिविर में राज अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित पैरामेडिक टीम उपलब्ध थी. स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की सहभागिता रही. शिविर में रोटरी रांची डाउनटाउन से शालिनी जयसवाल , सुखमीत मोदी , डॉ श्रुति गुप्ता , तूलिका झा , रैनि चंडोक, रिशा गुप्ता एवं बिंदिया आर्या  शामिल थे . रोटरी डाउनटाउन की चेयर पर्सन श् मर्यादा गंभीर ने बताया कि  शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था, ताकि लोग किसी गंभीर बीमारी के शिकार होने से बचें.   शिविर को सफल बनाने में राज अस्पताल के सीईओ श्रसाहिल गंभीर, एकस्थ संस्था से ऋषभ लोहिया एवं गुरिडीह पंचायत के मुखिया का बहुमूल्य योगदान रहा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp