Bokaro : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा रविवार को मुस्कान अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एससी मुंशी के सहयोग एवं नेतृत्व में दलुडीह में वृहद स्वास्थ्य मेगा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 640 लोगों का वजन, हाईट, बीपी, शुगर, नेत्र ज्योति, श्रवण शक्ति, चर्म रोग, दांत, शिशु रोग इत्यादि की वृहद स्तर पर जांच की गई. साथ ही साथ इसीजी द्वारा हृदय की भी जांच हुई. शिविर में इलाज कराने आये सभी मरीजों को मुफ्त दवा भी दी गयी. इस दौरान स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया. इस दौरान डॉ. एससी मुंशी के साथ उनकी पूरी टीम ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. टीम में मुस्कान अस्पताल के डॉ. बीएन झा, डॉ. उषा सिंह, डॉ. जईद सिद्दिकी, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. इरफ़ान अंसारी समेत मुस्कान अस्पताल की पूरी टीम के अलावा रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के डॉ. जॉन लियू की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही. इस दौरान रोटरी क्लब के क्लब सचिव रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता, देवाशीष सहाना, विवेक कक्कड़, अशोक जैन, पीए जकारिया, अनिल त्रेहान, पूनम त्रेहान, अशोक तनेजा, जयवंत शेठ, पीके रे, दलजीत छाबड़ा, प्रदीप नारायण, अशोक केडिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : IPL डेब्यू से पहले झारखंड के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज का हुआ एक्सीडेंट, बाइक के उड़े परखच्चे
[wpse_comments_template]